scriptचाय की दुकान चलाकर बिटिया को बनाया इंटरनेशनल पहलवान, विदेश में खेलते देखने का अरमान रह गया अधूरा | Patrika News
गोरखपुर

चाय की दुकान चलाकर बिटिया को बनाया इंटरनेशनल पहलवान, विदेश में खेलते देखने का अरमान रह गया अधूरा

गोरखपुर के माडापार गांव में गरीब चायवाले की बेटी का सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (Sub Junior World Wrestling championship) के लिए चयन
बुल्गारिया (Bulgaria) खेलने जा रही भारतीय कुश्ती टीम (Indian wrestling Team)में पुष्पा का हुआ चयन
गोरखपुर के माडापार की रहने वाली है पुष्पा यादव (Wrestler Pushpa Yadav from Gorakhpur village Madapar)
दो महीना पहले ही पिता का साया सर से उठ गया

गोरखपुरJul 20, 2019 / 02:58 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Pushpa Yadav

चाय की दुकान चलाकर बिटिया को बनाया इंटरनेशनल पहलवान, विदेश में खेलते देखने का अरमान रह गया अधूरा

बेटियों को अगर मौका मिले तो वह अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहेंगी। गोरखपुर के एक गांव में पिता के साथ चाय की दुकान पर हाथ बंटाने वाली बिटिया के सपनों को पूरा करने में थोड़ी सी सहानुभूति मिली तो उसने अपनी माटी का सिर गर्व से उंचा कर दिया। अभी दो महीना पहले ही पिता का साया सिर से उठ गया लेकिन पुष्पा हौसला नहीं हारी। विपरीत परिस्थितियों में भी प्रयास जारी रखा और अब विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ाने जा रही है। गोरखपुर की इस बिटिया का चयन सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (Sub Junior World wrestling Championship) के लिए हुआ है। पुष्पा बुल्गारिया के सोफिया (Pushpa selected in Indian Wrestling Championship, will play in Bulgaria) में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा बनीं है।
गोरखपुर (Gorakhpur) से एक छोर पर बसे माडापार गांव के विश्वनाथ यादव चाय बेचकर अपने परिवार की परवरिश करते थे। पत्नी के गुजर जाने के बाद इन्हीं पर पांच बच्चों की जिम्मेदारी रही। चाय के स्टाॅल से जो भी आमदनी होती उसी से परिवार का घर खर्च चलाते। गरीब पिता के काम में सबसे बिटिया पुष्पा भी हाथ बंटाती थी। पिता के कामधाम में हाथ बंटाने के साथ वह अपने सपनों को भी हकीकत में बदलने की कोशिश में लगी रहती थी। वह धावक बनना चाहती थी, रोज सुबह शाम दौड़ लगाती। पारिवारिक स्थिति बेहद खराब होने के बावजूद वह समय निकालकर अभ्यास जारी रखी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ जाने के लिए तीन दिनों तक हाईवे पर मत जाएं, इस विकल्प को चुनें परेशानी से बचे


कहते हैं न कि जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहे तो पूरी कायनात आपसे मिलाने की साजिश करता है। पुष्पा के साथ भी यही हुआ। चाय की दुकान पर आने वाले एक कुश्ती प्रेमी ने गोरखपुर की बिटिया पुष्पा की प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने स्टेडियम में खेलने की व्यवस्था कराई और प्रोत्साहित किया।
पुष्पा की बड़ी बहन सुधा बताती है कि उनकी बहन बहुत ही मेहनत करती थी। खेलने के साथ वह घर के काम करने में भी कभी पीछे नहीं रही। वह बात करते करते भावुक हो कहती हैं कि अगर पिताजी होते तो वह बहुत खुश होते।
पुष्पा के पिता का देहांत बीते अप्रैल महीना में हो गया। अब बड़ा भाई सुरेंद्र घर परिवार को संभाल रहा है। पूरा परिवार बहन की सफलता पर खुश है। गांव के लोगों के भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उनको खुशी है कि गांव की बिटिया विदेश में नाम रोशन करने जा रही है।
यह भी पढ़ें

भारतीय हाॅकी टीम की कमान इस किसान के बेटे को, इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी टीम


दो साल तक रेलवे स्टेडियम में किया प्रैक्टिस

पुष्पा दो साल तक रेलवे स्टेडियम में प्रैक्टिस की है। यहां अभ्यास करते हुए उसका चयन साल 2017 में कर्नाटक के बेल्लारी विजयनगर स्थित सेंट्रल स्पोटर््स अकादमी में हो गया। अभी कुछ माह पहले आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में पुष्पा ने सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। साईं सेंटर लखनऊ में 18 जुलाई को आयोजित ट्रायल में पुष्पा का चयन सब जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जाने वाली भारतीय टीम में हुआ है। 29 जुलाई से चार अगस्त तक बुल्गारिया के सोफिया में होने वाली इस चैंपियनशिप में पुष्पा देश के लिए खेलेंगी।

Hindi News/ Gorakhpur / चाय की दुकान चलाकर बिटिया को बनाया इंटरनेशनल पहलवान, विदेश में खेलते देखने का अरमान रह गया अधूरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो